कहावतें


Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. आँख के अंधे नाम नयनसुख









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    'आँख के अंधे नाम नयनसुख ' का अर्थ ' गुण के विपरीत नाम ' है। वाक्य प्रयोग- हमारे यहाँ एक डॉक्टर का नाम ' अफसर ' खान है जो कि अच्छे चिकित्सक में गिने जाते हैं। नाम अफसर है काम चिकित्सक का। सच है ' आँख के अंधे नाम नयनसुख '।


  1. आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    ' आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास ' का अर्थ किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर किसी अन्य कार्य में लग जाना है। वाक्य प्रयोग- मोहन अच्छी नौकरी छोड़कर शहर से अपने गाँव लौटा था ताकि वह लोगों को प्रगतिशील बना सके लेकिन यहाँ नाटक मंडली बनाने का प्रयास कर वह आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है।



  1. आप डूबो तो जग डूबा









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    आप डूबो तो जग डूबा का अर्थ ' मरने के बाद कौन देखने आता है कि क्या हुआ '। वाक्य प्रयोग- सेठ धनीराम खूब पैसे कमाकर दान भी करता है और खर्च भी करता है उसका मानना है की आप डूबो तो जग डूबा


  1. अंधे के हाथ बटेर लगना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    अंधे के हाथ बटेर लगना का अर्थ ' अपात्र को सफलता मिल जाना ' है। वाक्य प्रयोग- अपराधी रामू जब से पार्षद बना तब से लोगों को और डराता-धमकाता है। लोग उसके बारे में कहते हैं - अंधे के हाथ बटेर लग गयी है।



  1. अंधा पावै आँखें तो पतियाय









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    अंधा पावै आँखें तो पतियाय ' है ' अभीष्ट की प्राप्ति होने पर विश्वास का जमना '। किरण ने जब अपने को आयुर्वेदिक डॉक्टर को दिखाया तब से उसकी बीमारी में लगातार सुधार है। अब वह सबको उसी डॉक्टर के पास जाने को कहती है, सच है अंधा पावै आँखें तो पतियाय।