Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
-
अंधे के हाथ बटेर लगना
-
- अंधेरे में कोई चीज मिल जाना
- भाग्य से कोई वस्तु मिल जाना
- अचानक कोई लाभ होना
- अपात्र को सफलता मिल जाना
- अंधेरे में कोई चीज मिल जाना
सही विकल्प: D
अंधे के हाथ बटेर लगना का अर्थ ' अपात्र को सफलता मिल जाना ' है। वाक्य प्रयोग- अपराधी रामू जब से पार्षद बना तब से लोगों को और डराता-धमकाता है। लोग उसके बारे में कहते हैं - अंधे के हाथ बटेर लग गयी है।