मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. अंधा पावै आँखें तो पतियाय
    1. सबसे मूल्यवान वस्तु प्राप्त करके प्रसन्न होना
    2. अभीष्ट की प्राप्ति होने पर विश्वास का जमना
    3. असम्भव की चाह होना
    4. असम्भव को सम्भव कर दिखाना
सही विकल्प: B

अंधा पावै आँखें तो पतियाय ' है ' अभीष्ट की प्राप्ति होने पर विश्वास का जमना '। किरण ने जब अपने को आयुर्वेदिक डॉक्टर को दिखाया तब से उसकी बीमारी में लगातार सुधार है। अब वह सबको उसी डॉक्टर के पास जाने को कहती है, सच है अंधा पावै आँखें तो पतियाय।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.