कहावतें


Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. चोर-चोर मौसेरे भाई









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    वाक्य प्रयोग : पहले यह दुकानदार प्रत्येक वस्तु अंकित मूल्य से कम पर देता था लेकिन अब अन्य पुराने दुकानदारों की तरह इसने भी छूट देना बंद कर दिया है। ठीक कहा गया है- चोर-चोर मौसेरे भाई


  1. घर आये नाग न पूजें, बामी पूजन जायें









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    घर आये नाग न पूजें, बामी पूजन जायें का अर्थ है ' अवसर का लाभ न उठाना और बाद में उसके लिए परेशान होना '। वाक्य प्रयोग- जब तक रमेश का चचेरा भाई घर पर था तब तक रमेश ने उससे प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी न ली, भाई जब चला गया तो इससे-उससे परामर्श लेता फिरता है सच है घर आये नाग न पूजें, बामी पूजन जायें



  1. गुरु गुड़, चेला चीनी









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    गुरु गुड़, चेला चीनी का अर्थ है ' गुरु से चेले का आगे बढ़ जाना '। वाक्य प्रयोग- मास्टर दीनानाथ अभी भी गाँव के स्कूल में पढ़ाते हैं और उनका शिष्य चेतन दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बन गया है, सच है गुरु गुड़, चेला चीनी


  1. गुड़ खाए गुलगुलों से परहेज









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    गुड़ खाए गुलगुलों से परहेज का अर्थ है ' झूठे ढोंग रचना।'। वाक्य प्रयोग- श्याम अपनी पत्नी से कहता है मुझे फोन ज्यादा बात करना पसंद नहीं दूसरी तरफ वह सरे दिन मित्रों से इंटरनेट पर चैटिंग करता है, सच है गुड़ खाए गुलगुलों से परहेज



  1. गंगा गए गंगादास, जमुना गए जमुनादास









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    गंगा गए गंगादास, जमुना गए जमुनादास का अर्थ है जिसका कोई दृढ सिद्धान्त नहीं होता। वाक्य प्रयोग- अमर कभी किसी राजनीतिक दल में चला जाता तो कभी किसी अन्य दल में, उसकी हालत तो गंगा गए गंगादास, जमुना गए जमुनादास जैसी है।