मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. घर आये नाग न पूजें, बामी पूजन जायें
    1. बामी की पूजा करके सांप के पूजन के लाभ की आशा करना
    2. कोरा दिखावा करना
    3. वक्त पर काम न करना
    4. अवसर का लाभ न उठाना और बाद में उसके लिए परेशान रहना
सही विकल्प: D

घर आये नाग न पूजें, बामी पूजन जायें का अर्थ है ' अवसर का लाभ न उठाना और बाद में उसके लिए परेशान होना '। वाक्य प्रयोग- जब तक रमेश का चचेरा भाई घर पर था तब तक रमेश ने उससे प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी न ली, भाई जब चला गया तो इससे-उससे परामर्श लेता फिरता है सच है घर आये नाग न पूजें, बामी पूजन जायें



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.