Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
-
चोर-चोर मौसेरे भाई
-
- सब चोर समान होते हैं
- एक पेशे वाले आपस में नाता जोड़ लेते हैं
- चोरों की माताओं के स्वभाव एक-से होते हैं
- चोरों को रिश्तेदारी का भरोसा है।
- सब चोर समान होते हैं
सही विकल्प: B
वाक्य प्रयोग : पहले यह दुकानदार प्रत्येक वस्तु अंकित मूल्य से कम पर देता था लेकिन अब अन्य पुराने दुकानदारों की तरह इसने भी छूट देना बंद कर दिया है। ठीक कहा गया है- चोर-चोर मौसेरे भाई।