मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात
    1. जीवन के बाद मृत्यु निश्चित है
    2. थोड़े दिनों का सुख
    3. पैसा सदा रहने वाली वस्तु नहीं है
    4. मानव जीवन क्षणभंगुर है।
सही विकल्प: B

चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात का अर्थ है ' थोड़े दिनों का सुख '। वाक्य प्रयोग- जब तक रमेश के चाचा उसके घर रहे पूड़ी-सब्जी और मिठाईयाँ बनती थीं उनके चले जाने के बाद कुछ नहीं बन रहा सच है चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.