कहावतें


Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. तेल देखो तेल की धार देखो









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    तेल देखो तेल की धार देखो का अर्थ है ' रुख पहचानना '। वाक्य प्रयोग- सेठ धनीराम ग्राहकों को माल बेचने में जल्दबाजी नहीं करता उसका सिद्धांत है पहले तेल देखो तेल की धार देखो


  1. तू डाल-डाल मैं पात-पात









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    तू डाल-डाल मैं पात-पात का अर्थ है ' दोनों चालाक '। वाक्य प्रयोग- राम और सुभाष भले ही घनिष्ठ मित्र हों लेकिन दोनों ही तू डाल-डाल मैं पात-पात हैं।



  1. तीन दिन मेहमान चौथे दिन हैवान









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    तीन दिन मेहमान चौथे दिन हैवान का अर्थ है ' आतिथ्य थोड़े दिन का ही अच्छा होता है '। वाक्य प्रयोग- राम के घर दिल्ली आये उसके गाँव के एक सज्जन जब इलाज के बाद स्वस्थ होकर भी वापस गाँव नहीं गए तो राम को यह बात अखरने लगी सच ही कहा गया है, तीन दिन मेहमान चौथे दिन हैवान


  1. टूट चाप नहिं जुरै रिसाने









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    टूट चाप नहिं जुरै रिसाने का अर्थ है ' निकसन हो जाने पर क्रोध करना व्यर्थ होता है '। वाक्य प्रयोग- काजल से काँच का गिलास टूटने पर पर विशाल ने खूब भला-बुरा कहा, इससे काजल बहुत रोइ, विशाल को सोचना चाहिए टूट चाप नहिं जुरै रिसाने



  1. तन पर नहीं लत्ता पान खाए अलबत्ता









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    तन पर नहीं लत्ता पान खाए अलबत्ता का अर्थ है ' झूठा दिखावा करना '। वाक्य प्रयोग- विक्रम इतनी कमाता है नहीं बातें बड़ी-बड़ी करता है। उसका हाल तो तन पर नहीं लत्ता पान खाए अलबत्ता वाला है।