कहावतें
Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
- अपनी करनी पार उतरनी
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
अपनी करनी पार उतरनी का अर्थ है ' कर्म का फल अवश्य मिलता है '। वाक्य प्रयोग- जब तक तुम स्वयं नहीं पढ़ोगे परीक्षा में पास नहीं होगे क्योंकि अपनी करनी पार उतरनी होती है।
- अधजल गगरी छलकत जाए
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
' अधजल गगरी छलकत जाए ' का अर्थ ' अल्पज्ञ द्वारा गर्व प्रदर्शन ' है। वाक्य प्रयोग- सोहन आज कोचिंग से लौटकर आया तो अपने सीनियर राघव से बार-बार प्रश्न करके उसे तंग कर रहा था। अंत में राघव बोलै ' अधजल गगरी छलकत जाए '।
Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों में जो शब्द छूट गया है, उसे पूरा करें।
- ' विश्वास सबसे बड़ी चीज है '--वह निम्नलिखित में किस कहावत का अर्थ है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
मानो तो देव, नहीं तो पत्थर कहावत का अर्थ है ' विश्वास सबसे बड़ी चीज है '। वाक्य प्रयोग- जब रमेश उस विख्यत् डॉक्डर के विषय में श्याम से बार-बार पूछने लगा तो श्याम अंत में थककर बोला ' मानो तो देव, नहीं तो पत्थर '।
- उपाय यही सफल और श्रेष्ठ है जिसका लोहा विरोधी को भी मानना पड़े।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
जादू वही है जो सिर चढ़कर बोले लोकोक्ति का अर्थ है ' उपाय यही सफल और श्रेष्ठ है जिसका लोहा विरोधी को भी मानना पड़े '।
- किसी अच्छे काम को करते हुए विपत्ति आ जाना।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
किसी अच्छे काम को करते हुए विपत्ति आ जाना के लिए लोकोक्ति है ' होम करते हाथ जलना '। वाक्य प्रयोग- कुछ युवक एक युवती को परेशां कर रहे थे जब श्याम उसको बचाने गया तो युवती ने उस पर भी छेड़खानी का आरोप लगा दिया। ठीक ही कहा है होम करते हाथ जलना ।