कहावतें


Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. हींग लगे न फिटकरी रंग भी चोखा होय









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    हींग लगे न फिटकरी रंग भी चोखा होय का अर्थ है ' साधारण मेहनत से अच्छा काम कर लेना '। वाक्य प्रयोग- सोहन ने मात्र छः महीने परीक्षा की तैयारी की और सरकारी नौकरी पा गया। यही होता है हींग लगे न फिटकरी रंग भी चोखा होय


  1. 'अन्धों में काना राजा ' का क्या अभिप्राय है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    अन्धों में काना राजा का अभिप्राय है ' अज्ञानिओं में अल्पज्ञ की मान्यता होना '। वाक्य प्रयोग- राजा गाँव में पांचवीं पास है लेकिन सभी उसकी बातों को गौर से सुनते हैं वह उसकी गलत बातों का भी अनुसरण करते हैं क्योकि वह अन्धों में काना राजा है।



  1. ' कभी नाव गाड़ी पर कभी गाड़ी नाव पर ' के अर्थ है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    कभी नाव गाड़ी पर कभी गाड़ी नाव पर का अर्थ है ' एक-दूसरे की सहायता करना '। वाक्य प्रयोग- गृहस्थी में पति-पत्नी को एक-दूसरे को समझकर सहयोग करना चाहिए क्योंकि कभी नाव गाड़ी पर कभी गाड़ी नाव पर


  1. टूट चाप नहिं जुरै रिसाने









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    टूट चाप नहिं जुरै रिसाने का अर्थ है ' निकसन हो जाने पर क्रोध करना व्यर्थ होता है '। वाक्य प्रयोग- काजल से काँच का गिलास टूटने पर पर विशाल ने खूब भला-बुरा कहा, इससे काजल बहुत रोइ, विशाल को सोचना चाहिए टूट चाप नहिं जुरै रिसाने



  1. बिल्ली को पहले ही दिन मारना चाहिए









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    बिल्ली को पहले ही दिन मारना चाहिए का अर्थ है ' भय का शमन शुरू में ही कर देना चाहिए '। वाक्य प्रयोग- रामू डॉन जब सुभाष को डरा-धमका कर रुपये माँगने लगा तो सुभाष ने निडर हो साफ इंकार कर दिया, उसका मानना है बिल्ली को पहले ही दिन मारना चाहिए ।