मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. 'अन्धों में काना राजा ' का क्या अभिप्राय है ?
    1. एक आँख वाला
    2. अल्प की पूजा
    3. अज्ञानिओं में अल्पज्ञ की मान्यता होना
    4. काने को राजा बनाना
सही विकल्प: C

अन्धों में काना राजा का अभिप्राय है ' अज्ञानिओं में अल्पज्ञ की मान्यता होना '। वाक्य प्रयोग- राजा गाँव में पांचवीं पास है लेकिन सभी उसकी बातों को गौर से सुनते हैं वह उसकी गलत बातों का भी अनुसरण करते हैं क्योकि वह अन्धों में काना राजा है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.