Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
-
' कभी नाव गाड़ी पर कभी गाड़ी नाव पर ' के अर्थ है ?
-
- संघर्ष करना
- एक-दूसरे की सहायता करना
- भलाई करना
- एक-से स्वभाव वाले होना
- संघर्ष करना
सही विकल्प: B
कभी नाव गाड़ी पर कभी गाड़ी नाव पर का अर्थ है ' एक-दूसरे की सहायता करना '। वाक्य प्रयोग- गृहस्थी में पति-पत्नी को एक-दूसरे को समझकर सहयोग करना चाहिए क्योंकि कभी नाव गाड़ी पर कभी गाड़ी नाव पर।