कहावतें
Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
- आँख के अंधे नाम नयनसुख
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
'आँख के अंधे नाम नयनसुख ' का अर्थ ' गुण के विपरीत नाम ' है। वाक्य प्रयोग- हमारे यहाँ एक डॉक्टर का नाम ' अफसर ' खान है जो कि अच्छे चिकित्सक में गिने जाते हैं। नाम अफसर है काम चिकित्सक का। सच है ' आँख के अंधे नाम नयनसुख '।
- उधो का लेना न माधो का देना
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
उधो का लेना न माधो का देना का अर्थ है ' अपने काम से काम '। वाक्य प्रयोग- शहर में कोई उत्सव या लड़ाई-झगड़ा होने से राम पर कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उसे न उधो का लेना न माधो का देना है।
- आ बैल मुझे मार
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
आ बैल मुझे मार का अर्थ ' जान-बुझकर मुसीबत में पड़ना ' है। वाक्य प्रयोग- तुम्हें मालूम था की वह बदमाश है फिर भी तुमने उसकी सहायता की अब पुलिस तुम्हारे पीछे क्यों न पड़े तुमने तो ' आ बैल मुझे मार ' वाली काम किया है।
- एक और एक ग्यारह होता हैं
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
एक और एक ग्यारह होता हैं का अर्थ है ' संगठन में शक्ति ' है। वाक्य प्रयोग- पिता श्यामलाल के जिंदा रहते चारों बेटे एकजुट थे, कोई कुछ नहीं कह सकता था लेकिन अब गली के बच्चे भी आँखें दिखाते हैं, सच है एक और एक ग्यारह होता हैं।
- आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
' आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास ' का अर्थ किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर किसी अन्य कार्य में लग जाना है। वाक्य प्रयोग- मोहन अच्छी नौकरी छोड़कर शहर से अपने गाँव लौटा था ताकि वह लोगों को प्रगतिशील बना सके लेकिन यहाँ नाटक मंडली बनाने का प्रयास कर वह आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है।