कहावतें
Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
- जो गरजते हैं, वे बरसते नहीं
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
जो गरजते हैं, वे बरसते नहीं का अर्थ है जो ' व्यक्ति अधिक बोलते हैं, वे विशेष सफल नहीं होते '। वाक्य प्रयोग- पूरी ईमानदार और परिश्रम से अपना काम करते रहो अधिक बकबक से कोई लाभ नहीं होगा। क्या तुम जानते जो गरजते हैं, वे बरसते नहीं।
- नेकी और पूछ-पूछ
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
नेकी और पूछ पूछ का अर्थ है ' भलाई करने से पहले पूछने की जरूरत नहीं होती है '। वाक्य प्रयोग- अगर तुम्हें गीता की शादी में, रुपयों से सहायता करनी है तो उससे पूछना क्या क्योंकि नेकी और पूछ-पूछ नहीं होती।
- नीम हकीम खतरे जान
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
नीम हकीम खतरे जान का अर्थ ' अल्प विद्या भयंकर '। वाक्य प्रयोग- शुभम् डॉक्टर के यहाँ कुछ दिन काम क्या कर लिया की वह अपने को एक विशेषज्ञ ही समझने लगा। लेकिन एक दिन डॉक्टर की अनुपस्थिति में गलत दवा देने मरीज की जान चली गयी ठीक ही कहा गया है नीम हकीम खतरे जान।
- चोर की दाढ़ी में तिनका
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
चोर की दाढ़ी में तिनका का अर्थ है ' अपराधी सदा शंका से घिरा रहता है '। वाक्य प्रयोग- जब चोरी की घटना के लिए अपराधी की शिनाख्त हो रही थी तो रामू पुलिस को देखते ही भागने लगा। सच ही है, चोर की दाढ़ी में तिनका ।
- चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात का अर्थ है ' थोड़े दिनों का सुख '। वाक्य प्रयोग- जब तक रमेश के चाचा उसके घर रहे पूड़ी-सब्जी और मिठाईयाँ बनती थीं उनके चले जाने के बाद कुछ नहीं बन रहा सच है चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात।