मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. नेकी और पूछ-पूछ
    1. किसी पर उपकार करके उससे सम्मान पाने की इच्छा
    2. जिस पर कृपा करो उसका सदा ध्यान रखो
    3. सोच-समझकर किसी के साथ नेकी करनी चाहिए
    4. नेकी करने से पहले पूछने की जरूरत नहीं होती है
सही विकल्प: D

नेकी और पूछ पूछ का अर्थ है ' भलाई करने से पहले पूछने की जरूरत नहीं होती है '। वाक्य प्रयोग- अगर तुम्हें गीता की शादी में, रुपयों से सहायता करनी है तो उससे पूछना क्या क्योंकि नेकी और पूछ-पूछ नहीं होती।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.