मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. नीम हकीम खतरे जान
    1. डींग हाँकना
    2. बीमारी का गलत इलाज होना
    3. खतरनाक चीजें
    4. अल्प विद्या भयंकर
सही विकल्प: D

नीम हकीम खतरे जान का अर्थ ' अल्प विद्या भयंकर '। वाक्य प्रयोग- शुभम् डॉक्टर के यहाँ कुछ दिन काम क्या कर लिया की वह अपने को एक विशेषज्ञ ही समझने लगा। लेकिन एक दिन डॉक्टर की अनुपस्थिति में गलत दवा देने मरीज की जान चली गयी ठीक ही कहा गया है नीम हकीम खतरे जान



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.