कहावतें


Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. सब धान बाईस पसेरी









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    सब धान बाईस पसेरी का अर्थ है ' अच्छा बुरा सब को एक समान समझना '। वाक्य प्रयोग- तुम तो न बड़ा देखते हो न छोटा सबसे बहस करने लगते हो सबको तुम सब धान बाईस पसेरी जैसा समझते हो क्या ?


  1. बिल्ली को पहले ही दिन मारना चाहिए









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    बिल्ली को पहले ही दिन मारना चाहिए का अर्थ है ' भय का शमन शुरू में ही कर देना चाहिए '। वाक्य प्रयोग- रामू डॉन जब सुभाष को डरा-धमका कर रुपये माँगने लगा तो सुभाष ने निडर हो साफ इंकार कर दिया, उसका मानना है बिल्ली को पहले ही दिन मारना चाहिए ।



  1. सौ सयाने एक मत









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    सौ सयाने एक मत का अर्थ यह ' बुद्धिमानों के विचार एक से होते हैं '। वाक्य प्रयोग- बुजुर्गों की सेवा और सुरक्षा पर हुए सम्मलेन में सभी ने एक जैसी राय दी सच है सौ सयाने एक मत


  1. मांगे भीख पूछे गांव की जमा









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    मांगे भीख पूछे गांव की जमा का अर्थ है ' अपनी असलियत भूलकर बात करना '। वाक्य प्रयोग- केशव साहूकार से कुछ रुपये उधार मांगने गया लेकिन वहाँ अपने को अति धनद्य के रूप में प्रस्तुत करने लगा। साहूकार बोला वाह मांगे भीख पूछे गांव की जमा



  1. सावन हरे न भादो सूखे









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    सावन हरे न भादो सूखे का अर्थ है 'सदैव यह-सा रहना '। वाक्य प्रयोग- जयदेव का स्वभाव ऐसा है कि सुखी हो या दुःखी हमेशा खुश रहता है वह तो सावन हरे न भादो सूखे जैसा है।