कहावतें
Direction: निम्नलिखित कहावतों के लिए सही विकल्प चुनिये।
- काठ की हाँडी चढे न दूजो बार
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
' काठ की हाँडी चढे न दूजो बार ' का अर्थ है ' कपट का फल अच्छा नहीं होता '। वाक्य प्रयोग- तुमने एक बार झूठ बोलकर रवि से सहायता ले ली तुम्हें क्या ;लगता है कि कोई फिर तुम्हारी सहायता करेगा क्या तुम नहीं जानते काठ की हाँडी चढे न दूजो बार।
Direction: नीचे कुछ लोकोक्तियाँ दी गयी है, प्रत्येक के चार वैकल्पिक अर्थ दिये गये हैं, उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिये।
- हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
' हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत ' का अर्थ है ' असंगत बातें करना '। वाक्य प्रयोग- श्याम तुम शोकसभा में आए हो, यहाँ व्यापारिक बातें कर तुम हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत गा रहे हो।
Direction: निम्नलिखित कहावतों के लिए सही विकल्प चुनिये।
- धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
' धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का ' का अर्थ है ' निकृष्ट व्यक्ति को कहीं भी आदर नहीं मिलता '। वाक्य प्रयोग- रामपाल अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए कभी सत्ता पक्ष में जाता है तो कभी विपक्ष में लेकिन टिक कहीं नहीं पाता । उसकी स्थिति धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का जैसा है।
Direction: नीचे कुछ लोकोक्तियाँ दी गयी है, प्रत्येक के चार वैकल्पिक अर्थ दिये गये हैं, उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिये।
- जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्या जाने पीर पराई।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
' जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्या जाने पीर पराई ' का अर्थ ' जिसके ऊपर बीतती है वह जानता है ' है। वाक्य प्रयोग- क्या गोपाल, एक तो मेरे घर में चोरी हो गई और ऊपर से तुम फालतू का उपदेश दे रहे हो, अरे जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्या जाने पीर पराई।
Direction: निम्नलिखित कहावतों के लिए सही विकल्प चुनिये।
- " एक अनार सौ बीमार " के लिये अर्थ का चयन कीजिए।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
' एक अनार सौ बीमार ' का सही अर्थ ' किसी वस्तु की पूर्ति कम किन्तु मांग अधिक ' है। वाक्य प्रयोग- बाजार में इस बार खराब मौसम के कारण आम कम आया किन्तु लेने वाले अधिक थे, इस बार तो एक अनार सौ बीमार वाली बात हो गई है।