Direction: नीचे कुछ लोकोक्तियाँ दी गयी है, प्रत्येक के चार वैकल्पिक अर्थ दिये गये हैं, उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिये।
-
हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत।
-
- बाजा बजाना
- खुशी का मौसम
- असंगत बातें करना
- शादी का गीत गाना
- बाजा बजाना
सही विकल्प: C
' हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत ' का अर्थ है ' असंगत बातें करना '। वाक्य प्रयोग- श्याम तुम शोकसभा में आए हो, यहाँ व्यापारिक बातें कर तुम हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत गा रहे हो।