मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित कहावतों के लिए सही विकल्प चुनिये।

  1. धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का
    1. अतिशय लाभ की स्थिति में होना
    2. कठिन कार्य को सम्पन्न करने वाला
    3. निकृष्ट व्यक्ति को कहीं भी आदर नहीं मिलता
    4. विपरीत स्थिति को झेलनेवाला
सही विकल्प: C

' धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का ' का अर्थ है ' निकृष्ट व्यक्ति को कहीं भी आदर नहीं मिलता '। वाक्य प्रयोग- रामपाल अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए कभी सत्ता पक्ष में जाता है तो कभी विपक्ष में लेकिन टिक कहीं नहीं पाता । उसकी स्थिति धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का जैसा है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.