मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: नीचे कुछ लोकोक्तियाँ दी गयी है, प्रत्येक के चार वैकल्पिक अर्थ दिये गये हैं, उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिये।

  1. जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्या जाने पीर पराई।
    1. दयालु होना
    2. दूसरे के कष्ट को अनुभव करना
    3. कठोर होना
    4. जिसके ऊपर बीतती है वह जानता है
सही विकल्प: D

' जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्या जाने पीर पराई ' का अर्थ ' जिसके ऊपर बीतती है वह जानता है ' है। वाक्य प्रयोग- क्या गोपाल, एक तो मेरे घर में चोरी हो गई और ऊपर से तुम फालतू का उपदेश दे रहे हो, अरे जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्या जाने पीर पराई



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.