मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: नीचे कुछ लोकोक्तियाँ दी गयी है, प्रत्येक के चार वैकल्पिक अर्थ दिये गये हैं, उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिये।

  1. अशर्फी की लूट और कोयले पर छापा।
    1. विद्वान और मुर्ख के अन्तर का अभाव
    2. बहुमूल्य वस्तु को नष्ट होने देना और तुच्छ की सुरक्षा करना
    3. कंजूस होना
    4. दूसरे का धन लूट कर अपनी संपत्ति को बढ़ाना
सही विकल्प: B

अशर्फी की लूट और कोयले पर छापा का अर्थ ' बहुमूल्य वस्तु को नष्ट होने देना और तुच्छ की सुरक्षा करना '। वाक्य प्रयोग- क्या भोला तुम भी अजीब हो एक तरफ सरसों पानी में बही जा रही है और तुम इस भूसे को सम्भाल रहे हो, तुमने कर दी न अशर्फी की लूट और कोयले पर छापा वाली बात।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.