मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: नीचे कुछ लोकोक्तियाँ दी गयी है, प्रत्येक के चार वैकल्पिक अर्थ दिये गये हैं, उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिये।

  1. जस दूल्हा तस बनी बराता।
    1. संगठन से ही कार्य सिद्ध होता है
    2. सुन्दर वस्तु के साथ ही सुन्दर वस्तु का मेल होना
    3. सभी साथी एक ही जैसे
    4. बेढंगा होना
सही विकल्प: C

' जस दूल्हा तस बनी बराता ' का अर्थ है ' सभी साथी एक ही जैसे ' हैं। वाक्य प्रयोग- विवाह में दूल्हा और उसका पिता शराब पिये ही थे, उसके साथ आए बाराती भी शराब पाई हुए थे जो जस दूल्हा तस बनी बराता वाली कहावत को पूरा कर रहे थे।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.