मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: नीचे कुछ लोकोक्तियाँ दी गयी है, प्रत्येक के चार वैकल्पिक अर्थ दिये गये हैं, उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिये।

  1. अपनी डफली अपना राग।
    1. सबका अपने-अपने मन के अनुसार चलना
    2. संगठन का अभाव
    3. अपना दुखड़ा रोना
    4. स्वतंत्र होना
सही विकल्प: A

' अपनी डफली अपना राग ' का अर्थ ' सबका अपने-अपने मन के अनुसार चलना ' है। वाक्य प्रयोग- इमारत में आग लगाने पर उसको कोई बुझा नहीं रहा था बल्कि सब अपनी डफली अपना राग गा रहे थे।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.