मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: नीचे कुछ लोकोक्तियाँ दी गयी है, प्रत्येक के चार वैकल्पिक अर्थ दिये गये हैं, उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिये।

  1. निम्न लोकोक्ति का अर्थ बताइए --- ' आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास '
    1. हरि भजन से विमुख होना
    2. कपास ओटने लगना
    3. तुच्छ कार्य करना
    4. इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प: C

' आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास ' का अर्थ ' तुच्छ कार्य करना ' है। वाक्य प्रयोग- राम आया तो आई.ए.एस. बनने था लेकिन रेलवे ग्रुप-डी तैयारी शुरू करके आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.