Direction: नीचे कुछ लोकोक्तियाँ दी गयी है, प्रत्येक के चार वैकल्पिक अर्थ दिये गये हैं, उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिये।
-
निम्नलिखित प्रश्न में एक कहावत दी गई है। इसके पाँच अर्थ दिए गए हैं। सही अर्थ को चिन्हित कीजिए।
' तेली का तेल जले, मसालची का दिल जले '
-
- तेली तेल देता है और मसालची अपने दिल में जलाता है
- मन में ईर्ष्या का भाव उत्पन्न होना
- एक को खर्च करते हुए देख दूसरे का परेशान होना
- इनमें से कोई नहीं
- तेली तेल देता है और मसालची अपने दिल में जलाता है
सही विकल्प: C
' तेली का तेल जले, मसालची का दिल जले ' का अर्थ ' एक को खर्च करते हुए देख दूसरे का परेशान होना ' है। वाक्य प्रयोग- मोहन रुपये कमाता है तो खूब खर्च भी करता है लेकिन केशव इस बात को लेकर उसकी दूसरों से बुराई करता है, सच है ' तेली का तेल जले, मसालची का दिल जले '।