कहावतें


Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. सौ सयाने एक मत









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    सौ सयाने एक मत का अर्थ यह ' बुद्धिमानों के विचार एक से होते हैं '। वाक्य प्रयोग- बुजुर्गों की सेवा और सुरक्षा पर हुए सम्मलेन में सभी ने एक जैसी राय दी सच है सौ सयाने एक मत


  1. सब धान बाईस पसेरी









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    सब धान बाईस पसेरी का अर्थ है ' अच्छा बुरा सब को एक समान समझना '। वाक्य प्रयोग- तुम तो न बड़ा देखते हो न छोटा सबसे बहस करने लगते हो सबको तुम सब धान बाईस पसेरी जैसा समझते हो क्या ?



  1. सावन हरे न भादो सूखे









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    सावन हरे न भादो सूखे का अर्थ है 'सदैव यह-सा रहना '। वाक्य प्रयोग- जयदेव का स्वभाव ऐसा है कि सुखी हो या दुःखी हमेशा खुश रहता है वह तो सावन हरे न भादो सूखे जैसा है।


  1. फिसल पड़े तो हर गंगा









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    फिसल पड़े तो हर गंगा का अर्थ है ' मजबूरी में काम करना '। वाक्य प्रयोग- मोहन बहुत निठल्ला है उसे राम की रुपये उधर चाहिए इसलिए उसका काम कर रहा है उसका तो हाल फिसल पड़े तो हर गंगा वाला है।



  1. पुचकार कुत्ता सिर चढ़े









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    पुचकार कुत्ता सिर चढ़े का अर्थ है ' ओछे लोग मुहँ लगाने पर अनुचित लाभ उठाते हैं। ' वाक्य प्रयोग- मैं तो इसका दुःखी समझ सहायता करता था लेकिन इसने तो मेरा ही नुकसान कर दिया। सच है पुचकार कुत्ता सिर चढ़े