Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
-
फिसल पड़े तो हर गंगा
-
- मजबूरी में काम करना
- नुकसान उठाना
- एक साथ दो काम करना
- विपत्ति पड़ने पर ईश्वर का स्मरण करना
- मजबूरी में काम करना
सही विकल्प: A
फिसल पड़े तो हर गंगा का अर्थ है ' मजबूरी में काम करना '। वाक्य प्रयोग- मोहन बहुत निठल्ला है उसे राम की रुपये उधर चाहिए इसलिए उसका काम कर रहा है उसका तो हाल फिसल पड़े तो हर गंगा वाला है।