मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. पुचकार कुत्ता सिर चढ़े
    1. पुचकारने पर कुत्ता भी प्यार दिखता है
    2. ओछे लोग मुहँ लगाने पर अनुचित लाभ उठाते हैं
    3. ओछे लोग ही इस जमाने में तरक्की कर सकता हैं
    4. नगण्य व्यक्ति को कभी अपमानित नहीं करना चाहिए
सही विकल्प: B

पुचकार कुत्ता सिर चढ़े का अर्थ है ' ओछे लोग मुहँ लगाने पर अनुचित लाभ उठाते हैं। ' वाक्य प्रयोग- मैं तो इसका दुःखी समझ सहायता करता था लेकिन इसने तो मेरा ही नुकसान कर दिया। सच है पुचकार कुत्ता सिर चढ़े



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.