मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. सावन हरे न भादो सूखे
    1. मुँह पर मन के भाव न आने देना
    2. सदैव यह-सा रहना
    3. स्थिर चित्त रखना
    4. सुख-दुःख से परे रहना
सही विकल्प: B

सावन हरे न भादो सूखे का अर्थ है 'सदैव यह-सा रहना '। वाक्य प्रयोग- जयदेव का स्वभाव ऐसा है कि सुखी हो या दुःखी हमेशा खुश रहता है वह तो सावन हरे न भादो सूखे जैसा है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.