कहावतें
Direction: नीचे कुछ लोकोक्तियाँ दी गयी है, प्रत्येक के चार वैकल्पिक अर्थ दिये गये हैं, उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिये।
- जस दूल्हा तस बनी बराता।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
' जस दूल्हा तस बनी बराता ' का अर्थ है ' सभी साथी एक ही जैसे ' हैं। वाक्य प्रयोग- विवाह में दूल्हा और उसका पिता शराब पिये ही थे, उसके साथ आए बाराती भी शराब पाई हुए थे जो जस दूल्हा तस बनी बराता वाली कहावत को पूरा कर रहे थे।
- निम्न लोकोक्ति का अर्थ बताइए --- ' आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास '
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
' आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास ' का अर्थ ' तुच्छ कार्य करना ' है। वाक्य प्रयोग- राम आया तो आई.ए.एस. बनने था लेकिन रेलवे ग्रुप-डी तैयारी शुरू करके आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया।
- अपनी डफली अपना राग।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
' अपनी डफली अपना राग ' का अर्थ ' सबका अपने-अपने मन के अनुसार चलना ' है। वाक्य प्रयोग- इमारत में आग लगाने पर उसको कोई बुझा नहीं रहा था बल्कि सब अपनी डफली अपना राग गा रहे थे।
Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
- आप डूबो तो जग डूबा
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
आप डूबो तो जग डूबा का अर्थ ' मरने के बाद कौन देखने आता है कि क्या हुआ '। वाक्य प्रयोग- सेठ धनीराम खूब पैसे कमाकर दान भी करता है और खर्च भी करता है उसका मानना है की आप डूबो तो जग डूबा ।
Direction: नीचे कुछ लोकोक्तियाँ दी गयी है, प्रत्येक के चार वैकल्पिक अर्थ दिये गये हैं, उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिये।
- अशर्फी की लूट और कोयले पर छापा।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
अशर्फी की लूट और कोयले पर छापा का अर्थ ' बहुमूल्य वस्तु को नष्ट होने देना और तुच्छ की सुरक्षा करना '। वाक्य प्रयोग- क्या भोला तुम भी अजीब हो एक तरफ सरसों पानी में बही जा रही है और तुम इस भूसे को सम्भाल रहे हो, तुमने कर दी न अशर्फी की लूट और कोयले पर छापा वाली बात।