कहावतें


Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. निन्यानवे के फेर में पड़ना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    निन्यानवे के फेर में पड़ना का अर्थ है ' धन कमाने में लगा रहना '। वाक्य प्रयोग- जब से रोहित ने नया व्यापार शुरू किया है तब से निन्यानवे के फेर में पड़ गया है उसे तो किसी से बात करने की भी फुरसत नहीं।


  1. अंगूठा दिखाना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    अंगूठा दिखाना का अर्थ है- धोखा देना। वाक्य प्रयोग- माता-पिता अपनी सन्तान के लिए क्या नहीं करते लेकिन जब उनके संतान की बारी आती है तो उनमें से अधिकांश उन्हें अंगूठा दिखा देते हैं।



  1. हथेली पर सरसों नहीं जमती









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    हथेली पर सरसों नहीं जमती का अर्थ ' हरकाम में मनमानी नहीं चल सकती '। वाक्य प्रयोग- तुम हर काम को पूरा करने के लिए जल्दी मचाते हो, यदि रखो हथेली पर सरसों नहीं जमती


  1. चोर की दाढ़ी में तिनका









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    चोर की दाढ़ी में तिनका का अर्थ है ' अपराधी सदा शंका से घिरा रहता है '। वाक्य प्रयोग- जब चोरी की घटना के लिए अपराधी की शिनाख्त हो रही थी तो रामू पुलिस को देखते ही भागने लगा। सच ही है, चोर की दाढ़ी में तिनका



  1. ढाक के तीन पात होना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    ढाक के तीन पात होना का अर्थ है ' सदा एक सा '। - अरे सोहन की क्या बात करते हो उसकी दिनचर्या में अभी कोई परिवर्तन नहीं आया। वह तो ढाक के तीन पात है।