कहावतें


Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. ' सौ सयाने एक मत ' लोकोक्ति का सही अर्थ है-









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    सौ सयाने एक मत का अर्थ है ' बुद्धिमानों के विचार एक होते हैं '। वाक्य प्रयोग- देश में बढ़ाते आतंकवादी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आयोजित सम्मलेन में सभी ने एक जैसी राय दी। सच है सौ सयाने एक मत


  1. ' राम नाम जपना, पराया माल अपना ' लोकोक्ति का सही अर्थ है-









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    राम नाम जपना, पराया माल अपना का अर्थ है ' धोखे से धन जमा करना '। वाक्य प्रयोग- वर्तमान में अधिकांश तथाकथित समाज सेवियों का सिद्धांत है ' राम नाम जपना, पराया माल अपना '



  1. चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए का अर्थ है ' अत्यधिक कंचूस होना '। वाक्य प्रयोग- शशि चाहे मर क्यों न जाए लेकिन अच्छे डॉक्टर को नहीं दिखाएगा, उसका हाल चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए जैसा है।


  1. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    ' काठ की हांडी चढ़ न दूजो बार ' का अर्थ है ' छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता '। वाक्य प्रयोग- तुमने एक बार झूठ बोलकर मुझसे सहायता ले ली तुम्हें क्या लगता है कि कोई फिर तुम्हारी सहायता करेगा क्या तुम नहीं जानते काठ की हांडी चढ़ न दूजो बार



  1. छछून्दर के सिर में चमेली का तेल









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    छछून्दर के सिर में चमेली का तेल का अर्थ है ' अयोग्य व्यक्ति को अच्छा पद मिलना '। वाक्य प्रयोग- शेखर राज्य में शिक्षा मंत्री बन गया जबकि वह मुश्कि से मैट्रिक उत्तीर्ण है, सच ही है ' छछून्दर के सिर में चमेली का तेल '