मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. छछून्दर के सिर में चमेली का तेल
    1. गंजे व्यक्ति के सिरे पर सुगन्धित तेल लगाना
    2. दान के लिए सुपात्र न होना
    3. अयोग्य व्यक्ति को अच्छा पद मिलना
    4. बिल्कुल अनपढ़ व्यक्ति को धन मिलना
सही विकल्प: C

छछून्दर के सिर में चमेली का तेल का अर्थ है ' अयोग्य व्यक्ति को अच्छा पद मिलना '। वाक्य प्रयोग- शेखर राज्य में शिक्षा मंत्री बन गया जबकि वह मुश्कि से मैट्रिक उत्तीर्ण है, सच ही है ' छछून्दर के सिर में चमेली का तेल '



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.