Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
-
कान का कच्चा
-
- कम सुनने वाला
- बहरा
- कोई बात सुनकर उसे पचा न सकने वाला
- शीघ्र विश्वास कर लेने वाला
- कम सुनने वाला
सही विकल्प: D
कान का कच्चा का अर्थ है ' शीघ्र विश्वास कर लेने वाला '। वाक्य प्रयोग- अरे भाई राकेश कान का कच्चा है उससे कोई ऐसी-वैसी बातें मत कर देना जो निराधार हो क्योंकि वह कान का कच्चा है।