कहावतें
Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
- 'अन्धों में काना राजा ' का क्या अभिप्राय है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
अन्धों में काना राजा का अभिप्राय है ' अज्ञानिओं में अल्पज्ञ की मान्यता होना '। वाक्य प्रयोग- राजा गाँव में पांचवीं पास है लेकिन सभी उसकी बातों को गौर से सुनते हैं वह उसकी गलत बातों का भी अनुसरण करते हैं क्योकि वह अन्धों में काना राजा है।
- घाट-घाट का पानी पीना
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
घाट-घाट का पानी पीना का अर्थ है ' अनुभवी होना '। वाक्य प्रयोग- तुम रामदास को क्या अक्ल सिखाओगे वो तो घाट-घाट का पानी पीये हैं।
- हींग लगे न फिटकरी रंग भी चोखा होय
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
हींग लगे न फिटकरी रंग भी चोखा होय का अर्थ है ' साधारण मेहनत से अच्छा काम कर लेना '। वाक्य प्रयोग- सोहन ने मात्र छः महीने परीक्षा की तैयारी की और सरकारी नौकरी पा गया। यही होता है हींग लगे न फिटकरी रंग भी चोखा होय।
- आ बैल मुझे मार
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
आ बैल मुझे मार का अर्थ है ' जानबुझकर मुसीबत में पड़ना '। वाक्य प्रयोग- तुम्हें मालूम था इस कार्य में अधिक श्रम और धन की आवश्यकता है फिर भी तुम नहीं माने तुम भी आ बैल मुझे मार वाले काम करते हो।
- ' कभी नाव गाड़ी पर कभी गाड़ी नाव पर ' के अर्थ है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
कभी नाव गाड़ी पर कभी गाड़ी नाव पर का अर्थ है ' एक-दूसरे की सहायता करना '। वाक्य प्रयोग- गृहस्थी में पति-पत्नी को एक-दूसरे को समझकर सहयोग करना चाहिए क्योंकि कभी नाव गाड़ी पर कभी गाड़ी नाव पर।