कहावतें


Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. औंधी खोपड़ी









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    औंधी खोपड़ी का अर्थ है ' मुर्ख होना '। वाक्य प्रयोग- रमेश को कुछ भी समझाना व्यर्थ है वह तो औंधी खोपड़ी है कुछ नहीं समझता।


  1. छछून्दर के सिर में चमेली का तेल









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    छछून्दर के सिर में चमेली का तेल का अर्थ है ' अयोग्य व्यक्ति को अच्छा पद मिलना '। वाक्य प्रयोग- शेखर राज्य में शिक्षा मंत्री बन गया जबकि वह मुश्कि से मैट्रिक उत्तीर्ण है, सच ही है ' छछून्दर के सिर में चमेली का तेल '



  1. कान का कच्चा









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    कान का कच्चा का अर्थ है ' शीघ्र विश्वास कर लेने वाला '। वाक्य प्रयोग- अरे भाई राकेश कान का कच्चा है उससे कोई ऐसी-वैसी बातें मत कर देना जो निराधार हो क्योंकि वह कान का कच्चा है।


  1. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    ' काठ की हांडी चढ़ न दूजो बार ' का अर्थ है ' छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता '। वाक्य प्रयोग- तुमने एक बार झूठ बोलकर मुझसे सहायता ले ली तुम्हें क्या लगता है कि कोई फिर तुम्हारी सहायता करेगा क्या तुम नहीं जानते काठ की हांडी चढ़ न दूजो बार



  1. आँख लगना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    आँख लगना का अर्थ है ' नींद आना '। वाक्य प्रयोग- मेरा तो दूरदर्शन देखते हुए आँख लग गई और अब जाकर जगा हूँ।