कहावतें


Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. बिल्ली को पहले ही दिन मारना चाहिए









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    बिल्ली को पहले ही दिन मारना चाहिए का अर्थ है ' भय का शमन शुरू में ही कर देना चाहिए '। वाक्य प्रयोग- रामू डॉन जब सुभाष को डरा-धमका कर रुपये माँगने लगा तो सुभाष ने निडर हो साफ इंकार कर दिया, उसका मानना है बिल्ली को पहले ही दिन मारना चाहिए


  1. ' गुरु गुड़, चेला चीनी ' लोकोक्ति का आशय है-









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    गुरु गुड़, चेला चीनी का अर्थ है ' गुरु से चेले का आगे बढ़ जाना '। वाक्य प्रयोग- मास्टर दीनानाथ अभी भी गाँव स्कूल में पढ़ते हैं जबकि उनका शिष्य चेतन एक अमेरिकी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बन गया है गुरु गुड़, चेला चीनी



  1. ' नीम हकीम खतरे जान ' लोकोक्ति का सही अर्थ है-









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    नीम हकीम खतरे जान का अर्थ है ' अल्प विद्या भयंकर '। वाक्य प्रयोग- राम को यक्ष्मा की बीमारी है लेकिन वह गाँव के वैद्य जी पर ही भरोसा कर इलाज करा रहा है और उसकी बीमारी बढ़ती ही जा रही है। क्या उसे पता नहीं है कि नीम हकीम खतरे जान


  1. ' चोर की दाढ़ी में तिनका ' लोकोक्ति का सही अर्थ है-









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    चोर की दाढ़ी में तिनका का अर्थ है ' अपराधी सदा शंका से घिरा रहता है '। वाक्य प्रयोग- जब चोरी की घटना के लिए अपराधी की शिनाख्त हो रही थी तो अभियुक्त रामू बिना पूछे ही बोलने लगा, मैं तो वहाँ था ही नहीं। सच ही है, चोर की दाढ़ी में तिनका



  1. ' पर उपदेश कुशल बहुतेरे ' लोकोक्ति का सही अर्थ है-









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    पर उपदेश कुशल बहुतेरे का अर्थ है ' दूसरों को उपदेश देने को आसान समझना '। वाक्य प्रयोग- एक तो तुम कभी सच नहीं बोलते और मुझसे आशा करते हो मैं सदा सत्य बोलूँ। मुझे मालूम है ' पर उपदेश कुशल बहुतेरे '।