मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. ' गुरु गुड़, चेला चीनी ' लोकोक्ति का आशय है-
    1. गुरु से चेले का आगे बढ़ जाना
    2. चेले से गुरु का आगे बढ़ जाना
    3. चेले द्वारा महान् कार्य करना
    4. चेले द्वारा ख्याली पुलाव पकाना
सही विकल्प: A

गुरु गुड़, चेला चीनी का अर्थ है ' गुरु से चेले का आगे बढ़ जाना '। वाक्य प्रयोग- मास्टर दीनानाथ अभी भी गाँव स्कूल में पढ़ते हैं जबकि उनका शिष्य चेतन एक अमेरिकी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बन गया है गुरु गुड़, चेला चीनी



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.