मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. ' चोर की दाढ़ी में तिनका ' लोकोक्ति का सही अर्थ है-
    1. चोर आडम्बर दिखाता है
    2. चोर आडम्बर से परे रहता है
    3. चोर कभी उपकार नहीं करता है
    4. अपराधी सदा शंका से घिरा रहता है
सही विकल्प: D

चोर की दाढ़ी में तिनका का अर्थ है ' अपराधी सदा शंका से घिरा रहता है '। वाक्य प्रयोग- जब चोरी की घटना के लिए अपराधी की शिनाख्त हो रही थी तो अभियुक्त रामू बिना पूछे ही बोलने लगा, मैं तो वहाँ था ही नहीं। सच ही है, चोर की दाढ़ी में तिनका



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.