मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. ' पर उपदेश कुशल बहुतेरे ' लोकोक्ति का सही अर्थ है-
    1. जबरदस्ती करना
    2. सब कुछ रुका रहना
    3. दूसरों को उपदेश देने को आसान समझना
    4. कुशल मंगल होना
सही विकल्प: C

पर उपदेश कुशल बहुतेरे का अर्थ है ' दूसरों को उपदेश देने को आसान समझना '। वाक्य प्रयोग- एक तो तुम कभी सच नहीं बोलते और मुझसे आशा करते हो मैं सदा सत्य बोलूँ। मुझे मालूम है ' पर उपदेश कुशल बहुतेरे '।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.