कहावतें


Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. काठ की हाँडी बार-बार नहीं चढ़ती









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    'काठ की हाँडी नहीं चढ़ दूजो बार ' का अर्थ है ' छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता '। वाक्य प्रयोग- तुमने एक बार झूठ बोलकर अधिकारी से छुट्टी ले ली तो तुम्हें क्या लगता है कि वे फिर तुम्हारी सहायता करेंगे क्या तुम नहीं जानते काठ की हाँडी नहीं चढ़ दूजो बार


  1. कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली का अर्थ ' आकाश-पाताल का अन्तर होना '। वाक्य प्रयोग- गाँव के वैद्य रामसिंह और एम्स के विख्यात् चिकित्सक रामसिंह की तुलना करना व्यर्थ है कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली



  1. एक और एक ग्यारह होता हैं









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    एक और एक ग्यारह होता हैं का अर्थ है ' संगठन में शक्ति ' है। वाक्य प्रयोग- पिता श्यामलाल के जिंदा रहते चारों बेटे एकजुट थे, कोई कुछ नहीं कह सकता था लेकिन अब गली के बच्चे भी आँखें दिखाते हैं, सच है एक और एक ग्यारह होता हैं।


  1. उधो का लेना न माधो का देना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    उधो का लेना न माधो का देना का अर्थ है ' अपने काम से काम '। वाक्य प्रयोग- शहर में कोई उत्सव या लड़ाई-झगड़ा होने से राम पर कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उसे न उधो का लेना न माधो का देना है।



  1. आ बैल मुझे मार









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    आ बैल मुझे मार का अर्थ ' जान-बुझकर मुसीबत में पड़ना ' है। वाक्य प्रयोग- तुम्हें मालूम था की वह बदमाश है फिर भी तुमने उसकी सहायता की अब पुलिस तुम्हारे पीछे क्यों न पड़े तुमने तो ' आ बैल मुझे मार ' वाली काम किया है।