मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. काठ की हाँडी बार-बार नहीं चढ़ती
    1. लड़की का बर्तन अग्नि से जल जाता है
    2. बुरे दिन हमेशा नहीं रहते
    3. छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
    4. दुर्भाग्य की मार बार-बार नहीं होती
सही विकल्प: C

'काठ की हाँडी नहीं चढ़ दूजो बार ' का अर्थ है ' छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता '। वाक्य प्रयोग- तुमने एक बार झूठ बोलकर अधिकारी से छुट्टी ले ली तो तुम्हें क्या लगता है कि वे फिर तुम्हारी सहायता करेंगे क्या तुम नहीं जानते काठ की हाँडी नहीं चढ़ दूजो बार



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.