Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
-
कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली
-
- ऊटपटांग बात करना
- राजा और सामान्य व्यक्ति की तुलना
- राजा भोज और गंगू तेली के बीच तुलना करने का प्रयास
- आकाश-पाताल का अन्तर होना
- ऊटपटांग बात करना
सही विकल्प: D
कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली का अर्थ ' आकाश-पाताल का अन्तर होना '। वाक्य प्रयोग- गाँव के वैद्य रामसिंह और एम्स के विख्यात् चिकित्सक रामसिंह की तुलना करना व्यर्थ है कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली।