मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. एक और एक ग्यारह होता हैं
    1. संसार में सब सम्भव है
    2. भीड़ में बल है
    3. गणित विद्या में निपुणता प्राप्त करना
    4. संगठन में शक्ति है
सही विकल्प: D

एक और एक ग्यारह होता हैं का अर्थ है ' संगठन में शक्ति ' है। वाक्य प्रयोग- पिता श्यामलाल के जिंदा रहते चारों बेटे एकजुट थे, कोई कुछ नहीं कह सकता था लेकिन अब गली के बच्चे भी आँखें दिखाते हैं, सच है एक और एक ग्यारह होता हैं।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.