मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. उधो का लेना न माधो का देना
    1. अपने काम से काम
    2. भक्ति भाव से दूर रहना
    3. हिसाब साफ रखना
    4. सबसे अलग रहना
सही विकल्प: A

उधो का लेना न माधो का देना का अर्थ है ' अपने काम से काम '। वाक्य प्रयोग- शहर में कोई उत्सव या लड़ाई-झगड़ा होने से राम पर कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उसे न उधो का लेना न माधो का देना है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.