कहावतें


Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. हथेली पर सरसों नहीं जमती









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    हथेली पर सरसों नहीं जमती का अर्थ ' हरकाम में मनमानी नहीं चल सकती '। वाक्य प्रयोग- तुम हर काम को पूरा करने के लिए जल्दी मचाते हो, यदि रखो हथेली पर सरसों नहीं जमती


  1. निन्यानवे के फेर में पड़ना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    निन्यानवे के फेर में पड़ना का अर्थ है ' धन कमाने में लगा रहना '। वाक्य प्रयोग- जब से रोहित ने नया व्यापार शुरू किया है तब से निन्यानवे के फेर में पड़ गया है उसे तो किसी से बात करने की भी फुरसत नहीं।



  1. ढाक के तीन पात होना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    ढाक के तीन पात होना का अर्थ है ' सदा एक सा '। - अरे सोहन की क्या बात करते हो उसकी दिनचर्या में अभी कोई परिवर्तन नहीं आया। वह तो ढाक के तीन पात है।


  1. आ बैल मुझे मार









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    आ बैल मुझे मार का अर्थ है ' जानबुझकर मुसीबत में पड़ना '। वाक्य प्रयोग- तुम्हें मालूम था इस कार्य में अधिक श्रम और धन की आवश्यकता है फिर भी तुम नहीं माने तुम भी आ बैल मुझे मार वाले काम करते हो।



  1. घाट-घाट का पानी पीना









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    घाट-घाट का पानी पीना का अर्थ है ' अनुभवी होना '। वाक्य प्रयोग- तुम रामदास को क्या अक्ल सिखाओगे वो तो घाट-घाट का पानी पीये हैं।