मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. हथेली पर सरसों नहीं जमती
    1. सरसों के लिए जमीन चाहिए, हथेली नहीं
    2. काम के लिए समय चाहिए, जब चाहो तब काम नहीं हो सकता
    3. सफलता समय पर आती है
    4. हरकाम में मनमानी नहीं चल सकती
सही विकल्प: D

हथेली पर सरसों नहीं जमती का अर्थ ' हरकाम में मनमानी नहीं चल सकती '। वाक्य प्रयोग- तुम हर काम को पूरा करने के लिए जल्दी मचाते हो, यदि रखो हथेली पर सरसों नहीं जमती



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.