मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए
    1. पैसा ही माँ-बाप होना
    2. मक्खीचूस होना
    3. अत्यधिक कंचूस होना
    4. मर जाए पर पैसा न जाए
सही विकल्प: C

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए का अर्थ है ' अत्यधिक कंचूस होना '। वाक्य प्रयोग- शशि चाहे मर क्यों न जाए लेकिन अच्छे डॉक्टर को नहीं दिखाएगा, उसका हाल चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए जैसा है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.