मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित कहावतों के लिए सही विकल्प चुनिये।

  1. " एक अनार सौ बीमार " के लिये अर्थ का चयन कीजिए।
    1. किसी वस्तु की आपूर्त्ति समाप्त होना
    2. महामारी के दिनों में दवाओं की कमी
    3. किसी वस्तु की पूर्ति कम किन्तु मांग अधिक
    4. एक वैध अनेक बीमारी
सही विकल्प: C

' एक अनार सौ बीमार ' का सही अर्थ ' किसी वस्तु की पूर्ति कम किन्तु मांग अधिक ' है। वाक्य प्रयोग- बाजार में इस बार खराब मौसम के कारण आम कम आया किन्तु लेने वाले अधिक थे, इस बार तो एक अनार सौ बीमार वाली बात हो गई है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.